सहारनपुर में बीती देर रात पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल गोकश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ने रातभर कांबिंग की, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। घटना थाना फतेहपुर क्षेत्र की है। बाइक फिसलकर गिर गई एसपी देहात सागर जैन के अनुसार, बीती रात थाना फतेहपुर पुलिस देहरादून हाईवे किनारे मीरपुर तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान छुटमलपुर की ओर से बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों मीरपुर की ओर भागने लगे। पीछा करने पर बाइक फिसलकर गिर गई। पुलिस को पास आता देख बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी और खेतों की ओर भागने लगे। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा, जिसे पुलिस ने दबोच लिया। दूसरा आरोपी जंगल के रास्ते फरार हो गया। टीमें लगातार कॉम्बिंग कर रही घायल बदमाश की पहचान इमरान पुत्र सत्तार उर्फ मोलहड़, निवासी बंदरजूड, थाना बुग्गावाला (उत्तराखंड) के रूप में हुई है। वह थाना फतेहपुर में दर्ज गोकशी के एक मुकदमे में वांछित चल रहा था। उसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इमरान के खिलाफ फतेहपुर थाने में आर्म्स एक्ट और गोकशी के दो अन्य गंभीर मुकदमे भी दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, घायल आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार कॉम्बिंग कर रही हैं।
https://ift.tt/6tswTpq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply