सहारनपुर में नगरायुक्त शिपू गिरि ने एसडीएम सदर के साथ ढमोला नदी के दूसरी ओर बन रहे 135 एमएलडी क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद निगम अधिकारियों से काम की प्रगति की जानकारी ली और परियोजना से जुड़े अधिकारियों के साथ वहीं बैठक की। निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त ने साफ कहा कि एसटीपी का काम किसी भी हाल में रुकना नहीं चाहिए और इसे तय समय के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर की सीवरेज व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह प्रोजेक्ट बेहद जरूरी है। बताया गया कि यह एसटीपी नमामि गंगे योजना के तहत जल निगम ग्रामीण, मुजफ्फरनगर इकाई की ओर से बनाया जा रहा है। इसी बीच सिंचाई विभाग ने एनजीटी के निर्देशों का हवाला देते हुए नदी पर 50 मीटर लंबा पुल बनाने की बात रखी है। अगर पुल बनता है तो एसटीपी के लिए तय की गई जमीन कम पड़ सकती है, जिससे अतिरिक्त भूमि की जरूरत सामने आ सकती है। इसी मुद्दे को लेकर निर्माण स्थल पर जल निगम के कार्यालय में बैठक हुई। नगरायुक्त ने राजस्व रिकॉर्ड और साइट प्लान को देखकर स्थिति को समझा। उन्होंने कहा कि अगर अतिरिक्त जमीन की जरूरत पड़ती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन उससे पहले जल निगम और सिंचाई विभाग एसडीएम सदर के जरिए पूरे मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दें। नगरायुक्त के सवाल पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने बताया कि एसटीपी को पूरा करने के लिए दो साल का समय तय है और काम समय सीमा के अंदर ही पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम सदर सुबोध कुमार, सहायक नगरायुक्त जेपी यादव, महाप्रबंधक जलकल पुरुषोत्तम कुमार सहित जल निगम, सिंचाई विभाग और कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/DA40XQI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply