DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सहारनपुर में 69वीं राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता शुरू:18 राज्यों के 677 खिलाड़ी डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में शामिल

सहारनपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में मंगलवार को 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता कुराश 2025 का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री कुँवर बृजेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में देशभर से आए खिलाड़ियों का विभिन्न भाषाओं में अभिवादन और स्वागत किया। उन्होंने विधिवत रूप से प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की। मंत्री ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ मैदान में उतरने का संदेश देते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा में जीत की भावना होनी चाहिए, लेकिन प्रतिद्वंद्वी को एक खिलाड़ी की भावना से ही पराजित किया जाना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना, वैदिक मंगलाचरण और गणेश वंदना से हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि कुँवर बृजेश सिंह, विशिष्ट अतिथि देवेंद्र निम, राजीव गुम्बर सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री राणा सहस्रांशु कुमार सुमन ने मुख्य अतिथि का अंग वस्त्र, बाल वृक्ष और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार पाठक द्वारा राजीव कुमार TIKA के प्रेसिडेंट रवि कपूर और जनरल सेक्रेटरी विक्रांत कुमार का भी बाल वृक्ष और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्यों का भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कुराश से संबंधित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता की स्मारिका “तक्षण” का विमोचन किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी से प्रतियोगिता को सफल बनाने का आह्वान किया, जबकि संयुक्त शिक्षा निदेशक ने आयोजन से जुड़ी सभी समितियों के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उद्घाटन समारोह में हिंदू कन्या इंटर कॉलेज सहारनपुर, शुकदेव संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, कराकुलम नाट्य अकादमी, डांस प्वाइंट तथा सरस्वती सदन सबदलपुर के छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के 18 राज्यों से कुल 677 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। उद्घाटन के साथ ही खेलों का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि की उपस्थिति में दो मुकाबले खेले गए। 25 किग्रा वर्ग (U-14 बॉयज) में तनिश सोनी (विद्या भारती) ने एकम सिंह (जम्मू-कश्मीर) को पराजित किया।


https://ift.tt/1JoA8Ek

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *