DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सहारनपुर में 56 साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई:करोड़ों की ठगी राशि फ्रीज, पीड़ितों को पैसे लौटाए

सहारनपुर पुलिस ने साइबर अपराधों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसपी आशीष तिवारी के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना और साइबर सेल ने पीड़ितों को त्वरित राहत दिलाने और आमजन को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रभावी कार्रवाई की है। एसएसपी के अनुसार, 1 जुलाई 2025 से अब तक जिले में साइबर अपराध से संबंधित कुल 86 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में 56 साइबर अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई है। उनका कहना है कि समय पर की गई शिकायत ही साइबर ठगी से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। साइबर ठगी के शिकार लोगों की मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने के लिए साइबर सेल ने विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ तकनीकी समन्वय स्थापित कर त्वरित कदम उठाए। इसके परिणामस्वरूप 2 करोड़ 17 लाख 63 हजार 267 रुपए की ठगी गई धनराशि को समय रहते फ्रीज कराया गया। पुलिस की तत्परता, तकनीकी दक्षता और लगातार फॉलोअप का नतीजा है कि अब तक 1 करोड़ 8 लाख 75 हजार 399 रुपए साइबर ठगी के शिकार पीड़ितों के बैंक खातों में सफलतापूर्वक वापस कराए जा चुके हैं। यह उपलब्धि साइबर अपराधों के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे अभियान को और मजबूत बनाती है। सहारनपुर पुलिस साइबर अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अन्य जनपदों की साइबर क्राइम इकाइयों के साथ भी निरंतर समन्वय बनाए हुए है। अंतर-जनपदीय साइबर अपराधियों की सूचनाओं का आदान-प्रदान कर उनके नेटवर्क को तोड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है। जनजागरूकता बढ़ाने के लिए जनपद के लगभग 18,000 सार्वजनिक और प्रमुख स्थानों पर साइबर हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर 1930 और साइबर थाना का CUG नंबर 7839876635 अंकित कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या संदेश पर भरोसा न करें और किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 या www.cybercrime.gov.in
पर शिकायत दर्ज कराएं।


https://ift.tt/UxwHIkn

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *