सहारनपुर में साइबर अपराधियों ने अलग-अलग तरीकों से लोगों को झांसे में लेकर करीब 60 लाख रुपए की ठगी कर ली। किसी को ऑनलाइन निवेश में मोटे मुनाफे का लालच दिया गया तो किसी को फेसबुक लिंक और फर्जी ऐप के जरिए रकम गंवानी पड़ी। पीड़ितों की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तोता चौक स्थित राम विहार कॉलोनी निवासी आशीष शर्मा ने साइबर क्राइम थाने में दी तहरीर में बताया कि उन्होंने exotica-submit.com नाम की कंपनी में 18 लाख 2 हजार 391 रुपए निवेश किए थे। कंपनी की ओर से बड़े मुनाफे का दावा किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद कंपनी ने संपर्क तोड़ लिया और निवेश की गई रकम हड़प ली। देवबंद क्षेत्र के गांव कुरलकी निवासी अजमेर सिंह के साथ शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी की गई। पीड़ित के मुताबिक, उन्हें वॉट्सऐप पर एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को स्टॉक मार्केट का विशेषज्ञ बताया और निवेश की सलाह देने लगा। करीब 10 दिन तक वह ट्रेडिंग से जुड़े सुझाव देता रहा। शुरुआत में अजमेर सिंह ने 20 हजार रुपए निवेश किए, जिस पर प्रतिदिन 4 से 5 प्रतिशत मुनाफा दिखाया गया। मुनाफे के झांसे में आकर पीड़ित लगातार निवेश करता गया। 20 नवंबर 2025 तक वह कुल 14.04 लाख रुपए का निवेश कर चुका था। 21 नवंबर को कॉल करने वाले ने Capillary Technology के आईपीओ की लिस्टिंग के बाद एक्सेलसॉफ्ट नामक महंगे आईपीओ का अलॉटमेंट दिखाया, जिसकी कीमत पीड़ित की क्षमता से कहीं अधिक थी। इसके बाद लगातार और पैसे जमा करने का दबाव बनाया गया और निवेश की रकम निकालने से रोक दिया गया। तब जाकर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। थाना जनकपुरी क्षेत्र के सड़क दूधली निवासी शाह खालिद के साथ भी ऑनलाइन निवेश के नाम पर 5.80 लाख रुपए की ठगी हुई। ठगों ने फेसबुक के माध्यम से एक लिंक भेजकर उन्हें जोड़ा और अधिक मुनाफे का लालच दिया। शाह खालिद ने लगातार निवेश किया, लेकिन बाद में उनकी रकम वापस नहीं मिली। इसी तरह सढ़ौली कदीम निवासी रामभूल सिंह को ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर 13.69 लाख रुपए की साइबर ठगी का शिकार बनाया गया। ठगों ने उन्हें बॉब कैप्स क्यूआईबी (BoB Caps QIB) नामक एप से जोड़ा और अधिक लाभ का भरोसा दिलाया। लालच में आकर पीड़ित ने पूरी रकम निवेश कर दी। हकीकत नगर निवासी प्रेम बटला से भी ऑनलाइन निवेश के नाम पर 10.16 लाख रुपए की साइबर ठगी की गई। ठगों ने उन्हें बेहतर रिटर्न का भरोसा दिलाकर रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली। साइबर क्राइम पुलिस का कहना है कि सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और बैंक खातों, मोबाइल नंबरों व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया, वॉट्सऐप कॉल या अनजान लिंक के जरिए मिलने वाले निवेश प्रस्तावों से सावधान रहें और बिना जांच-पड़ताल के किसी भी ऐप या वेबसाइट पर पैसा न लगाएं।
https://ift.tt/06jJbmS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply