सहारनपुर की थाना गंगोह पुलिस ने गश्त के दौरान पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को 25 ग्राम स्मैक और नगदी के साथ गिरफ्तार किया। बरामद स्मैक की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। ये कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत की गई। सहारनपुर परिक्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में गंगोह थाना पुलिस मंगलवार को क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मरकज मस्जिद के पास पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से स्मैक और नगदी बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दिलशाद पुत्र शमशाद के रूप में हुई है। वह गंगोह कस्बे के मोहल्ला कुरैशियान का रहने वाला है। तलाशी में उसके पास से 25 ग्राम अवैध स्मैक और 540 रुपए मिले। पुलिस के अनुसार, इतनी मात्रा में स्मैक की बाजार में कीमत लगभग पांच लाख रुपए है, जो युवाओं को नशे की लत में धकेलने के लिए सप्लाई की जानी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी लंबे समय से नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ था। अब पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि स्मैक कहां से लाई गई थी और इसे किन-किन लोगों तक पहुंचाया जाना था। आरोपी के संपर्कों और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/HxASJ26
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply