सहारनपुर एसएसपी आशीष तिवारी ने जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस आदेश के तहत, कुल 27 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए उन्हें नई तैनाती दी गई है। जारी आदेशों के अनुसार, साइबर क्राइम थाना, अपराध शाखा, कोतवाली देहात, सदर बाजार, जनकपुरी, बिहारीगढ़, मिर्जापुर, चिलकाना, नकुड़, नानौता और अन्य थानों में व्यापक स्तर पर अधिकारियों की अदला-बदली की गई है। इंस्पेक्टर संजय कुमार, प्रमोद कुमार और दिनेश कुमार को साइबर क्राइम थाने से अपराध शाखा भेजा गया है। वहीं, निरीक्षक संजीव कुमार को रामपुर मनिहारान से साइबर क्राइम थाने में जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि निरीक्षक सुरेंद्र कुमार को अपराध शाखा से साइबर क्राइम में नई तैनाती मिली है। उपनिरीक्षक स्तर पर भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। उपनिरीक्षक सुनील कुमार को थाना जनकपुरी से साइबर क्राइम भेजा गया है। संदीप बालियान को साइबर क्राइम से कोतवाली देहात और सुधीर अलावत को साइबर क्राइम से थाना मंडी स्थानांतरित किया गया है। इसके अतिरिक्त, चौकी-प्रभारियों रविंद्र सिंह, अयूब अली, विपिन कुमार, नीरज गुप्ता, विनोद कुमार और विनोद तेवतिया सहित कई अधिकारियों के थानों में भी परिवर्तन किया गया है। महिला सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। महिला उपनिरीक्षक श्रीमती रूचि रानी को थाना मिर्जापुर से महिला सहायता प्रकोष्ठ में स्थानांतरित कर नई जिम्मेदारी दी गई है। थाना चिलकाना, जनकपुरी, बिहारीगढ़, देवबंद और नानौता सहित अन्य थानों में भी अधिकारियों को नई तैनाती मिली है। एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पदस्थापनों पर कार्यभार ग्रहण करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह फेरबदल कानून-व्यवस्था को अधिक संवेदनशील, तेज और प्रभावी बनाने के लिए किया गया है। सभी अधिकारियों से बेहतर पुलिसिंग का प्रदर्शन करने और अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देने की उम्मीद है।
https://ift.tt/2F1T8iu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply