सहारनपुर के जनता रोड स्थित महाराज सिंह डिग्री कॉलेज का मैदान तीन दिन बाद फिर सामूहिक विवाह का गवाह बनने जा रहा है। आज करीब 233 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत विवाह होने जा रहा है। इससे पहले 12 दिसंबर को 284 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ था। इस पूरे विवाह समारोह में 5 करोड़ 17 लाख रुपए हुए है। 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 81 मुस्लिम जोड़ों का निकाह और 203 हिंदू जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ था। एक ओर फेरे लिए जाएंगे और दूसरे ओर निकाह पढ़ाया जाएगा। इन सभी की बायोमैट्रिक उपस्थिति भी दर्ज की गई। खास बात ये भी रही कि इन जोड़ों के मेहमान भी वीआईपी रहेंगे। मंत्री से लेकर विधायक और डीएम से लेकर कई सरकारी विभागों के मुखिया इनके मेहमान रहेंगे। सिर्फ मेहमान ही नहीं, बल्कि इनके विवाह के आयोजन भी इन्ही वीआईपी मेहमानों की देखरेख में ही कराया जाएगा। इस सभी पक्षों की ओर से मेहमान भी मौजूद रहेंगे। विवाह संपन्न होने और निकाह पढ़े जाने के बाद इन सभी जोड़ों को नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए उन्हें जरूरी सामान भी दिया जाएगा। इसमें सिलाई मशीन से लेकर साड़ी और पायल से लेकर कंगन तक भी नए जोड़ों को भेंट स्वरूप दिए जाएंगे। सामूहिक विवाह की खास बात है कि पंडाल के बाहर परिवार नियोजन के काउंटर भी लगाए गए है। स्वास्थ्य संबंधी किट नए जोड़ों को दी जाएगी। वहीं करीब 5000 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।
https://ift.tt/CBiuMsf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply