सहारनपुर पुलिस ने दो शातिर नशा तस्करों को अरेस्ट किया है। इनके कब्जे से 630 ग्राम अफीम बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 12 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई गंगोह थाना पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध अफीम के साथ-साथ नकदी, मोबाइल फोन और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद किया है। यह गिरफ्तारी शुक्रवार को की गई। थाना गंगोह प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक अफीम लेकर आने वाले हैं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर गंगोह बायपास रोड स्थित मेहता इंटर कॉलेज के पास से दो तस्करों नीतीश कुमार और पवन को पकड़ लिया। दोनों आरोपी झारखंड के चतरा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। तलाशी के दौरान नीतीश के पास से 300 ग्राम अफीम, 700 रुपए नकद और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा मिला। वहीं, पवन के कब्जे से 330 ग्राम अफीम और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कई वर्षों से पानीपत के अंशल मार्केट में एक डेयरी पर काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अफीम का नशा करना और उसका व्यापार शुरू कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि वे अपना माल एक बड़े सप्लायर से प्राप्त करते थे। पुलिस अब इस मादक पदार्थ की सप्लाई चेन से जुड़े फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की गहनता से जांच कर रही है ताकि बड़े तस्करों तक पहुंचा जा सके। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई अतुल कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अजीत मलिक, अमित पंवार, राहुल तोमर और कॉन्स्टेबल रिंकू कुमार शामिल थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर उन्हें कोर्ट में पेश किया।
https://ift.tt/0ZCe1gT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply