सहारनपुर में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। रामपुर मनिहारान पुलिस ने हत्या और अपहरण के एक गंभीर मामले में पिछले 18 साल से फरार चल रहे एक वारंटी अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। थाना प्रभारी राधेश्याम यादव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। टीम ने वारंटी अभियुक्त रामकुमार पुत्र सहीराम को गिरफ्तार किया। उसे उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद स्थित ज्वालापुर थाना क्षेत्र के मौ. कडच्छ इलाके से पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी रामकुमार मूल रूप से सहारनपुर जिले के कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान का निवासी है। उसके खिलाफ वर्ष 1992 में थाना मंडी सहारनपुर में धारा 302 (हत्या), 364 (अपहरण) और 34 (सामान्य आशय) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। यह मामला अपहरण और हत्या से संबंधित है। आरोपी वर्ष 2007 में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था और तब से लगातार गिरफ्तारी से बच रहा था। पुलिस के अनुसार, लंबे समय से फरार चल रहे इस वारंटी की तलाश जारी थी। हाल ही में मिली गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एक सटीक योजना बनाकर हरिद्वार में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद, आरोपी को थाना रामपुर मनिहारान लाया गया है, जहां उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस गिरफ्तारी अभियान में एसएसआई सुरेश कुमार, एसआई आशीष कुमार, कांस्टेबल रोहित राणा और कांस्टेबल विक्रांत कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने टीम की सराहना की।
https://ift.tt/5cQOeVa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply