सहारनपुर में चोरी के मामले में फरार बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। काउंटर फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने 15 हजार के इनामी को अरेस्ट कर लिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला थाना नकुड़ का है। सीओ नकुड रुचि गुप्ता ने बताया कि मंगलवार की शाम थाना नकुड़ पुलिस टीम सरसावा रोड, श्रद्धा कॉलोनी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने सरसावा की ओर से बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आते एक युवक को रुकने का इशारा किया। लेकिन बदमाश भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर आरोपी ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में गोली आरोपी के पैर में लगी, जिसके बाद उसे घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से तमंचा .315 बोर, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, बिना नंबर की बाइक और चोरी के आभूषण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।
https://ift.tt/c9CbmQw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply