DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सहारनपुर में 10% मुनाफे का झांसा देकर 65 लाख ठगे:पीड़ित बोला-केंचुआ खाद प्लांट के नाम पर फर्जी कंपनी ने युवक को लगाया चूना, एजेंट रिश्तेदार निकला मास्टरमाइंड

सहारनपुर में जैविक खेती और केंचुआ खाद प्लांट के नाम पर 10% मुनाफे का झांसा देकर 65 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोर्ट के माध्यम से आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि जय एग्रो बायो साइंस प्राइवेट लिमिटेड के एजेंट, सीएमडी और एमडी ने मिलकर फर्जी एग्रीमेंट कराया, रकम हड़प ली और ऑफिस बंद कर फरार हो गए। हरियाणा के यमुनानगर निवासी अरविंद कुमार के अनुसार, उनके रिश्तेदार जयदीप ने खुद को कंपनी का एजेंट बताकर निवेश का प्रस्ताव रखा। दावा किया गया कि किसानों की जमीन पर केंचुए से खाद बनाने का जैविक प्लांट लगाया जाएगा और हर महीने 10% मुनाफा मिलेगा। रिश्तेदार होने के कारण अरविंद ने भरोसा कर लिया। पीड़ित ने बताया कि 24 फरवरी 2024 को जयदीप अरविंद को सहारनपुर स्थित कंपनी ऑफिस ले गया, जहां सीएमडी सुशील कुमार और एमडी संजीव कुमार से मुलाकात कराई गई। कंपनी की स्कीम बताकर भरोसा दिलाया गया और एग्रीमेंट की बात कही गई। उस वक्त अरविंद के साथ उनके दोस्त अरुण कुमार भी मौजूद थे। 3 अप्रैल 2024 को अरविंद को ऑफिस बुलाकर पहले से तैयार फर्जी बर्मी कम्पोस्ट यूनिट एग्रीमेंट पर साइन कराए गए। एग्रीमेंट में 21 लाख दर्शाए गए, जबकि कुल 65 लाख, जिसमें 44 लाख अतिरिक्त कंपनी खाते में ट्रांसफर कराए गए। रकम जुटाने के लिए अरविंद ने बैंक से लोन लिया। आरोप है कि कंपनी ने भरोसा बनाए रखने के लिए 30 लाख का सिक्योरिटी चेक दिया और कहा गया कि जरूरत पड़ने पर भुगतान मिल जाएगा। लेकिन प्लांट न लगा, न पैसा लौटा। उल्टा, टालमटोल कर चेक की तारीख निकलवा दी गई। जब अरविंद रकम वापसी के लिए पहुंचे तो ऑफिस बंद मिला। आसपास पूछताछ में पता चला कि कंपनी यहां से भाग चुकी है। इसके बाद अरविंद ने एसएसपी सहारनपुर को भी प्रार्थना पत्र भेजा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित का आरोप है कि ये मामला अमानत में खयानत, धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र का है। कंपनी और उसके कर्मचारियों ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और 65 लाख हड़प लिए। मजबूर होकर अरविंद ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। प्रकरण ने निवेश के नाम पर चल रहे फर्जी एग्री-स्टार्टअप्स पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।


https://ift.tt/j5ZihIJ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *