सहारनपुर की थाना सदर बाजार पुलिस ने बुधवार को हत्या के प्रयास के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सलीम उर्फ मेहरूदीन घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई कैंची भी बरामद कर ली है। आरोपी पर पहले से ही 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह घटना 9 दिसंबर को हुई थी। छापड़ा कॉलोनी मानकमऊ निवासी जमील खां ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उनके बेटे पर सलीम उर्फ मेहरूदीन ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज किया गया था और आरोपी की तलाश जारी थी। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर शहर में वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसी क्रम में सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक कपिल देव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जनमंच के पास पुराने गंगोह बस स्टैंड से घंटाघर की ओर जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने वारदात को कबूल किया और कैंची छिपाने की बात बताई। इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हथियार बरामद कर लिया। आरोपी सलीम उर्फ मेहरूदीन मानकमऊ का रहने वाला है। वह चोरी, अवैध शस्त्र, आबकारी और अन्य आपराधिक मामलों में कई बार जेल जा चुका है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर कुल 11 गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे, चोरी और अवैध गतिविधियों में पहले भी सक्रिय रहा है और जेल से छूटने के बाद फिर से अपराध करने लगा था। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कपिल देव, एसआई अनिल कुमार, एसआई निर्भय सिंह, एसआई देवीचरण सिंह, हेड कांस्टेबल विजय और सुमित तोमर शामिल थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया है। पुलिस ने यह भी बताया कि वांछित अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी ढंग से रोक लगाई जा सके।
https://ift.tt/Ah69wR0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply