सहारनपुर की सेना की फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिसमें सेना के 4 जवान घायल हो गए। हादसे के बाद रेंज में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया। डॉक्टरों ने 2 जवानों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, अन्य 2 जवानों का इलाज बेहट सीएचसी में ही जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सेना के अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल की इमरजेंसी वॉर्ड में अधिक डॉक्टर और स्टाफ तैनात कर दिए गए हैं, जिससे घायलों को समय पर बेहतर इलाज किया जा सके। यह हादसा मिर्जापुर क्षेत्र में हुआ है। सबसे पहले देखिए 3 तस्वीरें… हादसे में 4 जवान घायल
जानकारी अनुसार, सेना की फायरिंग रेंज में नियमित अभ्यास चल रहा था। इसी दौरान अचानक से कुछ ब्लॉस्ट हो गया। हादसे में 4 जवान चपेट में आ गए। सेना के अधिकारियों ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया- सभी घायल जवानों का समुचित इलाज कराया जा रहा है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। मामले की विस्तृत जांच के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता चल सकेगा। खबर अपडेट की जा रही है…..
https://ift.tt/Nr8nIFz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply