DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सहारनपुर में सीओ ने सेक्स रैकेट पकड़ा..9 अरेस्ट:चेकिंग में कपड़ों से निकले हजारों रुपए, महिला 500 रुपए का लेती थी कमीशन

सहारनपुर में सीओ ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। रात के समय में एक महिला के घर हुई छापेमारी में वेश्यावृत्ति का खुलासा हुआ। पुलिस को रेड में कई जोड़े मिले। तलाशी के दौरान ब्रॉ में हजारों रुपए निकले। वहीं, आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। एक महिला अपने घर में वेश्यावृत्ति का अड्‌डा चला रही थी। पुलिस ने 9 लोगों को अरेस्ट किया। पुलिस ने पकड़ी गई लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया। मामला थाना सरसावा क्षेत्र का है। नकुड़ सर्किल की सीओ रुचि गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मकान में वेश्यावृत्ति कराई जा रही है। मकान सपना नाम की महिला का है। सीओ ने तहसीलदार विजय कुमार, थाना सरसावा पुलिस की महिला और पुलिस टीम को नकुड़ तिराहे पर बुलाया और उसके बाद उस घर पर रात 11.25 बजे रेड मारी गई। पूरी टीम सरकारी वाहनों से पूर्वी अफगानान की ओर रवाना हुई। कमरों में अर्धनग्न हालत में पकड़े गए महिला-पुरुष पुलिस के अनुसार, मकान के पहले तल पर बने कमरों के दरवाजे बंद थे। जबरन खुलवाने पर अंदर पुरुष और महिलाएं अर्धनग्न व आपत्तिजनक स्थिति में मिले। महिलाओं को सम्मान व गोपनीयता को देखते हुए कपड़े पहनने का समय दिया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सभी महिलाएं पैसों की मजबूरी में इस धंधे में लगी थीं और मकान मालकिन सपना उनसे 500 रुपए प्रति ग्राहक कमीशन लेती थी। पुलिस को छापेमारी में माही उर्फ शालिनी (उम्र 30), संगीता (उम्र 41), अनीता उर्फ रीटा (उम्र 40) और सपना (उम्र 50) को हिरासत में लिया। पुलिस ने 5 युवकों को भी अरेस्ट किया। जिसमें वसीम (24), आशिक (25), अमजद (25), शुभम (22) और अक्षय (26) शामिल है। पुलिस के अनुसार, तलाशी के दौरान महिलाओं के अंडर गारमेंट्स से हजारों रुपए निकले। माही की ब्रा से 2320, संगीता की ब्रा 5150, अनीता उर्फ रीटा की ब्रा से 2600 और सपना की ब्रा से 4900 रुपए निकले। महिलाओं से कुल 14,970 रुपए नगद बरामद हुए। कमरों में मिले कंडोम, गोलियां और क्रीम पुलिस को तीन कमरों से 7 पैकेट (कुल 35) सीलबंद कंडोम, 5 इस्तेमालशुदा कंडोम, डैपोक्सटाइन गोलियां और टाइगर किंग क्रीम मिली है। पुलिस को मौके से तीन बाइक मिली है, जिन्हें सीज किया गया है। पूछताछ में मुख्य आरोपी सपना ने बताया कि मैं लड़कियों को बुलाती हूं और अपने घर में अलग-अलग कमरों में वेश्यावृत्ति कराती हूं। हर लड़की से 500 कमीशन लेती हूं।


https://ift.tt/RFtNQVY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *