सहारनपुर में “ऑपरेशन सवेरा 2.0” के तहत कोतवाली देहात पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 14 किलो 180 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गांजे की कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। थाना कोतवाली देहात प्रभारी सूबे सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गुरुवार मो क्षेत्र में गश्त और चेकिंग कर रही थी। ढमौला नदी पुल के पास नया गांव की ओर जाने वाले बाईपास पर पुलिस को एक संदिग्ध युवक दिखा। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन टीम ने पीछा कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान पप्पू साहनी पुत्र संकु साहनी, निवासी सिमरी, दरभंगा (बिहार) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके थैले और पैकेटों से 14.180 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी बिहार से ट्रेन द्वारा सहारनपुर पहुंचा था और यहां से बस के माध्यम से उत्तराखंड में एक महिला सप्लायर को यह खेप पहुंचाने जा रहा था। सीओ मनोज यादव ने बताया कि “ऑपरेशन सवेरा 2.0” के तहत नशा तस्करों के नेटवर्क पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह लंबे समय से बिहार से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में सप्लाई कर रहा था। उसने पुलिस को अपने अन्य साथियों और सप्लाई चेन से जुड़े लोगों के नाम भी बताए हैं, जिनकी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। एसएसपी के निर्देश पर जिले में नशा तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि नशा तस्करों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। पुलिस आरोपी के मोबाइल फोन, संपर्कों और उसकी यात्राओं की भी जांच कर रही है, ताकि इस नेटवर्क के हर सदस्य तक पहुंचा जा सके। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह, एसआई संजय राणा, हेड कांस्टेबल मेहराज अली, सोवर ताज और कांस्टेबल लोकेन्द्र सिंह शामिल थे।
https://ift.tt/vtxUHYA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply