सहारनपुर में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है। थाना सदर बाजार क्षेत्र के हकीकत नगर निवासी अतुल जैन 1.60 लाख रुपये की साइबर ठगी का शिकार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अतुल जैन ने बताया कि उन्होंने 1 नवंबर 2025 को कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था, जो उन्हें 5 नवंबर को प्राप्त हो गया। 11 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक महिला का फोन आया। महिला ने खुद को महिंद्रा बैंक का प्रतिनिधि बताया और कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई जा रही है, जिसके लिए वेरिफिकेशन आवश्यक है। बातचीत के दौरान महिला ने उन्हें काफी देर तक फोन पर व्यस्त रखा। अतुल जैन के अनुसार, कॉल कटने के तुरंत बाद उनके मोबाइल पर दो मैसेज आए, जिनमें प्रत्येक में 80-80 हजार रुपये के ट्रांजैक्शन दर्शाए गए थे। इस प्रकार उनके क्रेडिट कार्ड से कुल 1,60,000 रुपये निकाल लिए गए। जब उन्होंने उस नंबर पर दोबारा कॉल किया, तो वह बंद मिला। इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि वे साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। उन्होंने ट्रांजैक्शन मैसेज और क्रेडिट कार्ड की प्रति पुलिस को सौंपकर शिकायत दर्ज कराई है। अतुल जैन ने थाना सदर बाजार प्रभारी कपिल देव से ठगी का मुकदमा दर्ज करने, साइबर ठगों को पकड़ने और उनकी रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि वे एक साधारण व्यक्ति हैं और इस आर्थिक नुकसान से उनका परिवार परेशान है। थानाध्यक्ष कपिल देव ने पुष्टि की है कि पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने आम जनता को सतर्क करते हुए सलाह दी कि वे किसी भी अनजान नंबर से आने वाले बैंक संबंधी कॉल पर भरोसा न करें और किसी भी स्थिति में ओटीपी, कार्ड नंबर या अन्य व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
https://ift.tt/7cjWMPX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply