सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र के गांव पजराना में एक विकलांग व्यक्ति की झोपड़ी में जलकर मौत हो गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरी झोपड़ी राख हो गई। झोपड़ी के पास खड़ी मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आकर जल गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई, लेकिन आग की तेज लपटों के कारण कोई बचाव कार्य नहीं कर सका। आग पर काबू पाने तक झोपड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान तारीख के रूप में हुई है, जो विकलांग था और खेती करके परिवार का गुजारा करता था। उसके भाई मोहम्मद मुज़म्मिल ने हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। मुज़म्मिल के अनुसार, पहले उनके भाई का गला घोंटा गया और फिर सबूत मिटाने के लिए झोपड़ी में आग लगा दी गई। परिजनों ने बताया कि तारीख के साथ रहने वाला उसका एक दोस्त घटना के बाद से फरार है। परिवार ने उस दोस्त पर हत्या का संदेह जताया है और घटना की गहन जांच तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जले हुए अवशेष, राख और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम व फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/xAsKcM9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply