सहारनपुर में एक युवक पत्नी से विवाद के बाद शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़ गया। देहात कोतवाली क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में हुई इस घटना में युवक ने टंकी से कूदने की धमकी दी। उसे सुरक्षित नीचे उतारने के लिए पुलिस को ड्रोन का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस के अनुसार, हसनपुर कॉलोनी, थाना सदर बाजार निवासी शुभम की शादी लगभग पांच साल पहले काशीराम कॉलोनी निवासी शिवानी से हुई थी। पति-पत्नी के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था। आरोप है कि शुभम शराब के नशे में पत्नी से मारपीट करता था और कोई काम नहीं करता था। इसी से परेशान होकर शिवानी अपने तीन साल के बच्चे के साथ मायके चली गई थी। इसी विवाद के चलते शुभम शराब के नशे में अपनी ससुराल पहुंचा। वहां उसने पत्नी को साथ ले जाने की जिद की, जिस पर ससुराल पक्ष के लोगों से उसका विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर शुभम पास की पानी की टंकी पर चढ़ गया और नीचे कूदने की धमकी देने लगा। घटना स्थल पर देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही शेखपुरा कम चौकी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शुरुआत में नीचे से युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। इसके बाद, पुलिस ने ड्रोन कैमरे का उपयोग कर युवक की सटीक स्थिति का आकलन किया। लगातार बातचीत और समझाने के बाद शुभम शांत हुआ और आखिरकार नीचे उतर आया। सीओ मनोज यादव ने बताया कि युवक नशे की हालत में था और पत्नी से विवाद के कारण टंकी पर चढ़ा था। उसे सुरक्षित नीचे उतारकर परिजनों को सौंप दिया गया है। सीओ ने यह भी बताया कि पति-पत्नी के बीच जल्द ही काउंसलिंग कराई जाएगी ताकि उनके विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सके। सहारनपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई और ड्रोन के प्रभावी इस्तेमाल से एक बड़ा हादसा टल गया। यह घटना पूरे क्षेत्र में दिनभर चर्चा का विषय बनी रही।
https://ift.tt/Hl2cq5W
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply