सहारनपुर पुलिस ने मोबाइल टावरों से महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी करने वाले एक हाई-प्रोफाइल और बेहद शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है। मंडी थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट जब्त किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों में दो सगे भाई मुंतजिर और अरशद शामिल हैं, जबकि तीसरा आरोपी टावर पर चढ़ने में माहिर बताया जा रहा है। 15 मिनट में टावर कर देते थे साफ पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह रात के अंधेरे में सुनसान इलाकों में मोबाइल टावरों को निशाना बनाता था। इनके गैंग का एक सदस्य 100–150 फीट ऊंचे टावर पर सिर्फ कुछ ही मिनटों में चढ़ जाता था। वहां लगे महंगे RRU, RRH और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस को खोलकर नीचे फेंक देता था। नीचे खड़े साथी उन उपकरणों को उठाकर तुरंत बाइक पर लादकर फरार हो जाते थे। पूरी वारदात महज 10 से 15 मिनट में पूरी कर ली जाती थी। कई कंपनियों के टावरों को बना रखा था निशाना पुलिस के अनुसार यह गैंग लंबे समय से अलग-अलग टेलिकॉम कंपनियों के टावरों में सेंध लगाकर लाखों रुपए का सामान साफ कर रहा था। बरामद हुआ माल करीब एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत का है। पुलिस का कहना है कि गैंग के तीसरे सदस्य की टावर पर चढ़ने की क्षमता इतनी तेज थी कि वारदात बेहद कम समय में अंजाम दी जाती थी। दिल्ली में भी पकड़ा गया था ऐसा ही गिरोह इस खुलासे से एक दिन पहले ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी टावरों से RRU चोरी करने वाले एक अन्य गैंग का भंडाफोड़ किया था। गाजियाबाद के लोनी निवासी 20 वर्षीय अमन उर्फ मंडे को गिरफ्तार किया गया था, जो दिन में फूलों की डिलीवरी और रात में टावरों पर चढ़कर लाखों के RRU चोरी करता था। उसके पास से 20 लाख रुपये कीमत के 5 RRU, हाईटेक टूल्स-सॉफ्टवेयर और चोरी में इस्तेमाल मारुति ऑल्टो 800 कार बरामद की गई थी। जिले में चोरी पर लगेगी लगाम SP देहात सागर जैन ने थाना मंडी पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से जिले में मोबाइल टावर चोरी की घटनाओं पर बड़ा नियंत्रण लगेगा। पुलिस अब गिरोह के अन्य संभावित साथियों और चोरी के माल को बेचने वाले नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
https://ift.tt/u46cP1o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply