सहारनपुर के कंबोह पुल क्षेत्र में मंगलवार रात एक मेडिकल स्टोर से मस्जिद की चंदा पेटी चोरी हो गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक व्यक्ति भिक्षा मांगने के बहाने दुकान के काउंटर पर रखी चंदा पेटी चुराता हुआ दिखाई दे रहा है। बुधवार सुबह यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे लोगों में चर्चा का विषय बन गया है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, एक व्यक्ति चादर ओढ़कर मेडिकल स्टोर में भिक्षा मांगने पहुंचा। उस समय दुकान संचालक ग्राहकों को दवाइयां देने में व्यस्त था। चोर ने पहले आसपास का जायजा लिया और फिर काउंटर पर रखी मस्जिद की चंदा पेटी को बड़ी चालाकी से उठा लिया। उसने पेटी को अपनी चादर में छिपाया और सामान्य तरीके से खड़ा रहा। इसके बाद दुकानदार ने उसे भिक्षा दी, जिसे लेकर वह आराम से दुकान से बाहर निकल गया। इस दौरान किसी को भी चोरी का आभास नहीं हुआ। रात को दुकान बंद करते समय जब संचालक ने काउंटर समेटा, तो उसे चंदा पेटी गायब मिली। शुरुआती खोजबीन के बाद जब पेटी नहीं मिली, तो उसे संदेह हुआ। उसने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे चोरी की पूरी वारदात सामने आ गई। भिक्षा मांगने आए व्यक्ति द्वारा इतनी चालाकी से चोरी करने की घटना देखकर दुकानदार हैरान रह गया। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे धार्मिक दान की चोरी बताते हुए शर्मनाक कृत्य करार दिया। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। इस घटना के बाद क्षेत्र के अन्य व्यापारी भी सतर्क हो गए हैं और उन्होंने अपनी दुकानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने पर जोर दिया है।
https://ift.tt/TpuJK0I
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply