सहारनपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोकशी के दो मामलों में फरार एक हिस्ट्रीशीटर गोकश पुलिस की काउंटर फायरिंग में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से एक तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, थाना मिर्जापुर पुलिस कासमपुर नहर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी गांव कासमपुर की ओर से एक काली बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर उन्हें रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और बाइक मोड़कर मिर्जापुर की ओर भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। कुछ दूरी पर बदमाशों की बाइक फिसलकर गिर गई। इसके बाद दोनों बदमाश जंगल की ओर भागने लगे और फिर से पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की काउंटर फायरिंग में एक बदमाश के दाएं पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे मौके से अरेस्ट कर लिया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश में लगातार कॉम्बिंग अभियान चलाया गया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान हसीन उर्फ साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हसीन उर्फ साहिल थाना मिर्जापुर में दर्ज गोकशी के दो मुकदमों में फरार चल रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, बदमाश थाना मिर्जापुर का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ गोकशी, गैंगस्टर एक्ट व एनडीपीएस समेत डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक तमंचा .315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है।
https://ift.tt/KLHYPVd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply