सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। काउंटर फायरिंग में दो गोकश गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से से दो तमंचे, कारतूस, एक बाइक और गोकशी करने के उपकरण बरामद किए गए हैं। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला देवबंद सीओ अभितेश सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर की रात थाना देवबंद पुलिस टीम ग्राम झबीरन के पास रेलवे लाइन पुल पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी रहमतनगर की ओर से एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर उन्हें रुकने का इशारा किया। इसी दौरान बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। इसके बाद दोनों बदमाश बाइक मोड़कर रहमतनगर की ओर भागने लगे, लेकिन हड़बड़ी में उनकी बाइक फिसलकर गिर गई। इसके बाद दोनों बदमाश पेड़ों की आड़ लेकर दोबारा पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नदीम उर्फ दानिश पुत्र मुस्तफा और शाकिब कुरैशी उर्फ छोटा पुत्र फैय्याज के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे .315 बोर, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक बाइक और गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं। दोनों घायल आरोपियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी नदीम के खिलाफ थाना देवबंद में गोकशी और गैंगस्टर एक्ट समेत लगभग आधा दर्जन संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि शाकिब के खिलाफ भी गोकशी और आर्म्स एक्ट के दो मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
https://ift.tt/EgIMkJ6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply