सहारनपुर में पशुओं की चोरी करने वाले तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। काउंटर फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद वो गिर गया। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। फरार बदमाशों की तलाश को दबिश दी जा रही है। मामला थाना बेहट क्षेत्र का है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि देर रात थाना बेहट पुलिस टीम जनता रोड से मढ़ौरा–चिम्माबास जाने वाले मार्ग पर मढ़ौरा तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी सहारनपुर की ओर से एक छोटा हाथी गाड़ी में तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर वाहन को रोकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखते ही वाहन सवार घबरा गए और चिम्माबास की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो कुछ दूरी पर बदमाशों ने गाड़ी रोककर खेतों की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस को पास आते देख बदमाशों ने गोली चला दी। पुलिस को भी काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे अरेस्ट कर लिया। उसके दो साथी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश के लिए कॉम्बिंग की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। अरेस्ट बदमाश की पहचान सद्दाम पुत्र रिजवान के रूप में हुई है। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, सद्दाम थाना बेहट पर पंजीकृत पशु चोरी में फरार चल रहा था। उसके खिलाफ जिले के कई थानों में पशु चोरी, गोकशी और गैंगस्टर एक्ट समेत करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश के कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर, 02 जिंदा और 01 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 चोरी की छोटा हाथी गाड़ी और पशु चोरी के मुकदमे से संबंधित 13 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं।
https://ift.tt/QfNxPsm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply