सहारनपुर में शनिवार की देर रात को पुलिस की चोर से मुठभेड़ हो गई। बदमाश को रुकने का इशारा किया। लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग झोंक दी। जिससे पुलिस बाल-बाल बच गई। लेकिन पुलिस को भी काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल होकर नीचे गिर गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया। वहीं, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला थाना देहात कोतवाली क्षेत्र का है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि शनिवार की देर रात पुलिस टपरी से बड़गांव रोड को जाने वाले बायपास पर ढमोला नदी पुल के पास चेकिंग के दौरान हुई। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध स्प्लेंडर बाइक पर आ रहा है। पुलिस ने टोर्च की रोशनी डालकर उसे रोकना चाहा तो वह कच्चे रास्ते की ओर बाइक मोड़कर फरार होने लगा। रेत अधिक होने के कारण बाइक फिसलकर गिर गई। पुलिस टीम के पीछा करने पर आरोपी ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान तालिब उर्फ मंडा पुत्र गुलफाम निवासी ग्राम शेखपुरा कदीम, थाना कोतवाली देहात के रूप हुई। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा, तीन जिंदा कारतूस, 2000 रुपये नगद और एक बाइक बरामद हुई। पुलिस के अनुसार, तालिब उर्फ मंडा थाना कोतवाली देहात में चोरी के मुकदमे में फरार चल रहा था। उसके खिलाफ थाना कोतवाली देहात समेत कई थानों में चोरी, गैंगस्टर, आबकारी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में दर्जनों मुकदमे पंजीकृत हैं। घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
https://ift.tt/su4vL6C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply