सहारनपुर में एक परिवार ने अपने बेटे की हत्या के मामले में न्याय की गुहार लगाई है। बसपा नेता माजिद अली के नेतृत्व में परिवार ने मंगलवार को एसएसपी से मुलाकात कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने एसएसपी को सौंपे शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि घटना के बाद से मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं और पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी नहीं मिली है। पीड़ित परिवार के सदस्य अब्दुल हमीद, जो ग्राम बारूगढ़ के निवासी हैं, ने न्यायालय के माध्यम से मामला दर्ज कराया था। अदालत के आदेश पर पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन जांच में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है। परिजनों का आरोप है कि हत्या के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्हें धमकी दी जा रही है कि यदि केस वापस नहीं लिया गया, तो उन्हें भी जान से मार दिया जाएगा। पीड़ित परिवार के अनुसार, धमकी देने वाले लोग उनके घर के सामने खड़े होकर गाली-गलौच करते हैं, जिससे उनका सामान्य जीवन प्रभावित हो रहा है और उन्हें रास्ते से आने-जाने में भी डर लगता है। शिकायती पत्र में परिजनों ने पुलिस जांच पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने आशंका जताई कि जांच निष्पक्ष नहीं है और आरोपियों को संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कराने, आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। एसएसपी ने परिजनों को मामले की गंभीरता से जांच कराने और दोषियों को न बख्शने का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश देने की बात कही। परिजनों ने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता, वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और प्रशासन से लगातार कार्रवाई की मांग करते रहेंगे।
https://ift.tt/Sx8bMN5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply