सहारनपुर पुलिस लाइन पहुंचे देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा कदीम निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद अहमद ने बुधवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उन्हें अपने ही घर में रहने नहीं दिया जा रहा है और परिवार के पुरुष सदस्यों के घर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बुजुर्ग मोहम्मद अहमद के अनुसार कुछ लोग लंबे समय से उनके परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं। वे लगातार घर और संपत्ति पर कब्जा करने का दबाव बना रहे हैं। मोहम्मद अहमद ने यह भी आरोप लगाया है कि लगभग छह माह पहले विपक्षी पक्ष ने उनके पुत्र मोहम्मद अदनान को एक झूठे मामले में फंसाकर जेल भिजवा दिया था। उनका मानना है कि ऐसा परिवार को कमजोर करने और अपनी दबंगई जारी रखने के उद्देश्य से किया गया। बुजुर्ग के अनुसार, बेटे की गिरफ्तारी के बाद विपक्षीगण की हिम्मत बढ़ गई है। वे आए दिन घर आकर गाली-गलौज करते हैं, धमकियाँ देते हैं और महिलाओं के साथ अभद्रता का प्रयास करते हैं। परिवार के पुरुषों को घर में प्रवेश न करने देने के कारण बुजुर्ग की देखभाल भी प्रभावित हो रही है। पीड़ित परिवार ने बताया कि इस संबंध में कई बार स्थानीय पुलिस को शिकायतें दी गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लगातार बढ़ती परेशानी के कारण मोहम्मद अहमद ने एसएसपी आशीष तिवारी को प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने अपनी जान-माल की सुरक्षा और विपक्षीगण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी आशीष तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली देहात पुलिस को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने के आदेश भी जारी किए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, यह विवाद लंबे समय से चला आ रहा है और विपक्षी पक्ष की ओर से दबाव लगातार बढ़ रहा है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
https://ift.tt/g1MSWkL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply