सहारनपुर में पुलिस की एक बदमाश से आमने-सामने की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस को भी काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। गोली बदमाश के पैर में लग गई। जिससे वो गिर गया और पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश ने यूपी और हरियाणा में कई वारदातों को अंजाम दिया हुआ है। मामला थाना चिलकाना क्षेत्र का है। एएसपी प्रिया यादव ने बताया कि थाना चिलकाना पुलिस सुल्तानपुर से फिरोजाबाद मार्ग पर बाग के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी फिरोजाबाद की ओर से आ रहा एक बाइक सवार पुलिस को देख बाग की तरफ तेजी से भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया तो आरोपी की बाइक फिसलकर गिर गई। खुद को घिरता देख बदमाश गन्ने के खेतों में घुस गया और पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश वसीम उर्फ तोतू पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम तितरवाड़ा, थाना कैराना के दाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है। वहीं, पुलिस उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार, वसीम उर्फ तोतू एक अन्तरराज्यीय अपराधी है, जिस पर यूपी के शामली और हरियाणा के पानीपत जिले में डकैती, चोरी, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट समेत करीब दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं।
https://ift.tt/XmKQCT2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply