सहारनपुर में पुलिस और कुख्यात नशा तस्कर अमजद के बीच मुठभेड़ हो गई। नकुड़ थाना क्षेत्र के गंगोह रोड पर हुई इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग में अमजद के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। यह घटना मंगलवार सुबह ‘ऑपरेशन सवेरा 2.0’ अभियान के तहत हुई। मंगलवार सुबह अम्बेहटा पीर चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ गांव घाटमपुर के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गंगोह रोड की तरफ से एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आ रहा युवक पुलिस को देखकर अचानक बाइक मोड़कर भागने लगा। हड़बड़ाहट में उसकी बाइक फिसलकर गिर गई। जमीन पर गिरने के बाद आरोपी अमजद ने खुद को घिरा पाकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली अमजद के पैर में लगी। घायल होने के बावजूद आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर दबोच लिया। आरोपी की पहचान नकुड़ थाना क्षेत्र के घाटमपुर निवासी अमजद पुत्र राशिद के रूप में हुई है। मौके से एक तमंचा, एक खोखा, जिंदा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अमजद पर आधा दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट के मामले भी शामिल हैं। वह लंबे समय से नकुड़ और आसपास के इलाकों में नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी का बड़ा नाम था और पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। घायल अमजद को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सहारनपुर परिक्षेत्र के डीआईजी अभिषेक सिंह और एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर पूरे जिले में नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि ‘ऑपरेशन सवेरा’ के तहत ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
https://ift.tt/YU3Wy7K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply