सहारनपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 52 वर्षीय युवक को रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक कार सवार संदिग्ध थे और पुलिस को देखकर भाग रहे थे। मृतक की पहचान शीतल पुत्र हरिचंद निवासी ग्राम माया हेड़ी नागल, थाना देहात कोतवाली के रूप में हुई है। बताया गया कि शीतल अपनी बाइक से कहीं जा रहा था, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि शीतल सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल, उत्तराखंड पुलिस किसी मामले में कार सवार बदमाशों का पीछा कर रही थी। पीछा करते-करते पुलिस उत्तराखंड से यूपी में एंट्री कर गई। पुलिस शेखपुरा कदीम तक बदमाशों के पीछे पहुंची और उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई। इसी दौरान बदमाशों ने कार को बैक गियर में तेज रफ्तार से भगा दिया। कार के पीछे बाइक सवार शीतल आ रहा था, जो कार की चपेट में आ गया। बदमाश शीतल को रौंदते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शीतल को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ समय बाद इलाज के दौरान शीतल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। घायल अवस्था में शीतल ने पुलिस को बताया था कि कार सवार पुलिस को देखकर भाग रहे थे और पीछे करते समय उन्होंने उसे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने भी पुलिस को बताया कि कार सवार जानबूझकर तेजी से कार भगाकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि मामला उत्तराखंड पुलिस का है। कार और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/Lf9Z5w1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply