सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान इलाके के नन्हेड़ा गुर्जर गांव में बच्चों के मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। चार दिन पहले दिनदहाड़े एक महिला की कैंची से हत्या कर दी गई थी। आरोपी अब तक गिरफ्त से बाहर है। इसी नाराजगी में गुरुवार को पीड़ित परिवार और गांव के लोग छोटे-छोटे बच्चों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों के अनुसार, मृतका आशा के बच्चों का खेल-खेल में पड़ोस के बच्चों से मामूली विवाद हुआ था। इसी दौरान पड़ोसी युवक पंकज ने आशा के बच्चों को पीट दिया। रोते हुए बच्चे मां के पास पहुंचे और शिकायत की। आशा इस बात का विरोध करने बच्चों को साथ लेकर पंकज के घर गई, लेकिन रास्ते में ही वह एक टेलर की दुकान पर मिल गया। आरोप है कि आशा ने जैसे ही बच्चों के विवाद का जिक्र किया, पंकज गाली-गलौज पर उतर आया और मारपीट शुरू कर दी। झगड़े के दौरान उसने दुकान से कैंची उठाई और आशा के पेट में कई वार कर दिए। गंभीर हालत में गिर पड़ी आशा को परिजन जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार का कहना है कि हत्या का केस दर्ज होने के बावजूद चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन आरोपी को पकड़ा नहीं गया। उनका आरोप है कि पंकज गांव में घूम रहा है और लगातार धमकियां दे रहा है, जिससे पूरा परिवार डरा हुआ है। मृतका के पति और रिश्तेदारों ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। उनका कहना है कि आशा पीछे अपने छोटे-छोटे बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ गई है। भीड़ में मौजूद आशा की छोटी बेटी अवनिका मां को याद कर फूट-फूटकर रो पड़ी। उसने अधिकारियों को बताया कि उसने अपनी आंखों के सामने ही पंकज और उसके साथियों को मां पर कैंची से वार करते देखा। रोते-रोते वह सिर्फ यही कह पाई-साहब, मेरी मां को मेरे सामने मार दिया… हत्यारे को जल्दी पकड़ो।
https://ift.tt/zyjA7FK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply