सहारनपुर में करंट लगने से एक सहायक लाइनमैन की मौत हो गई थी। परिजनों ने पूर्व प्रधान, लाइनमैन और एसएसओ पर साजिश कर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला थाना फतेहपुर क्षेत्र का है। थाना फतेहपुर क्षेत्र के रहने वाली मृतक अहसान के भाई उस्मान तहरीर देकर बताया कि 30 नवंबर 2025 को सुबह लगभग 10 बजे पूर्व प्रधान नेकीराम ग्राम कंधेला, अहसान को अपनी मुजफ्फराबाद स्थित दुकान के सामने बिजली के खंभे पर चढ़कर केबल ठीक कराने के लिए ले गए। उन्होंने अहसान को बताया कि लाइनमैन हुकुम सिंह से बात हो चुकी है और वो शटडाउन दे रहे हैं, इसलिए बिजली बंद है और वह सुरक्षित होकर केबल ठीक कर सकता है। पीड़ित परिवार के अनुसार, जैसे ही अहसान खंभे पर चढ़कर केबल ठीक कर रहा था, अचानक लाइन में तेज करंट दौड़ गया। अहसान करंट लगने से वहीं ऊपर झुलस गया और खंभे से नीचे गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे तुरंत CHC फतेहपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अहसान को मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया है। परिजनों का आरोप है कि पूर्व प्रधान नेकीराम, लाइनमैन हुकुम सिंह और बिजलीघर पर तैनात एसएसओ की लापरवाही के कारण अहसान की मौत हुई है। आरोप है कि इन तीनों के द्वारा मेरे भाई को मारने में साजिश है। उस्मान ने थाना फतेहपुर में रिपोर्ट दर्ज करने और कठोर कार्रवाई की मांग की है। पढ़िए…पूरा घटनाक्रम थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम मुजफ्फराबाद में रविवार सुबह करीब 10 बजे हाईटेंशन लाइन पर मरम्मत के दौरान बड़ा हादसा हो गया। खंभे पर चढ़कर केबल जोड़ रहे लाइनमैन के सहायक अहसान (35) निवासी फरकपुर नवादा की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अहसान अपने पीछे चार छोटे बच्चों को छोड़ गया। जिसमें बेटी शिफा (15), बेटा समद (14), बेटी शमां (8) और सबसे छोटी बेटी सिदरा (4) है।
https://ift.tt/QTk2ZfE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply