सहारनपुर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक शातिर बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह कार्रवाई गागलहेड़ी थाना पुलिस टीम ने गश्त के दौरान की। मंगलवार देर रात गागलहेड़ी थाना पुलिस भगवानपुर रोड-चांदपुर मार्ग पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया गया। युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर उनकी बाइक फिसल गई। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पेड़ के पीछे छिपकर दोबारा फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे तुरंत दबोच लिया, जबकि उसका दूसरा साथी जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान मेरठ के तारापुरी निवासी निजामुद्दीन उर्फ निजाम के रूप में हुई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ प्रिया यादव ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश निजाम बेहद शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद और अलीगढ़ जिलों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों में गैंगस्टर एक्ट, चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे एक दर्जन मुकदमे शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी अपने साथी के साथ सहारनपुर में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
https://ift.tt/vtwB6km
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply