सहारनपुर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस को भी काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश जावेद को पैर में गोली लगने के बाद अरेस्ट कर लिया गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की चोरी की बाइक बरामद की है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी व्योम बिंदल के मुताबिक,सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात थाना मंडी पुलिस टीम खातोखेड़ी मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान 62 फुटा कच्चे रोड की ओर से बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो युवक आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और शक्लापुरी की ओर भागने लगे। पुलिस ने तत्काल उनका पीछा किया। कुछ दूरी पर बदमाशों की बाइक फिसलकर गिर गई। इसके बाद दोनों बदमाश जंगल की ओर भागे और वहां से दोबारा पुलिस पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र स्थित पीर वाली गली निवासी जावेद पुत्र अल्लादिया के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की चोरी की बाइक और हत्या के प्रयास में इस्तेमाल किया गया एक अवैध चाकू बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, जावेद थाना मंडी में दर्ज हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित था। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में गौकशी, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस, चोरी और लूट जैसे डेढ़ दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस कांबिंग अभियान चला रही है।
https://ift.tt/8dhf2WY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply