सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। उसका एक साथी हालांकि खेतों के रास्ते फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश में पुलिस कॉम्बिंग अभियान चला रही है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना बुधवार शाम देवबंद थाना क्षेत्र में हुई। देवबंद के सीओ अभितेश सिंह ने बताया कि देवबंद थाना पुलिस गांव चंदपुर कायस्थ मोड़ पर एक भट्टे के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी और चकरोड़ के रास्ते गांव चंदपुर कायस्थ की ओर भागने लगे। पुलिस ने तुरंत उनका पीछा किया, जिसके बाद कुछ दूरी पर जाकर बदमाशों की बाइक बेकाबू होकर फिसल गई। पुलिस को करीब आता देख बदमाशों ने दोबारा जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा बदमाश गन्ने के खेतों के रास्ते फरार हो गया। गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान देवबंद कस्बे के पक्का बाग, कायस्थवाड़ा निवासी अहमद पुत्र बदर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अहमद देवबंद थाने का एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके खिलाफ चोरी, मादक पदार्थ तस्करी और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, दो खाली कारतूस, दो जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस का कहना है कि फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं और उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/mxYa49V
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply