DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सहारनपुर में पति-पत्नी और वो से बिगाड़े रिश्ते:पति पर मुस्लिम महिला से अवैध संबंध का आरोप, मारपीट कर किया जानलेवा हमला

सहारनपुर में एक विवाहिता ने अपने पति और उसकी प्रेमिका द्वारा जानलेवा हमला करने का आरोप है। पीड़िता के पिता ने आरोपी युवक और उसकी प्रेमिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बेटी की शादी के बाद सब ठीक चल रहा था। लेकिन चार साल पहले बेटी के पति के एक ब्यूटी पॉर्लर चलाने वाली शादीशुदा मुस्लिम महिला के चक्कर में पड़ गया। जिसके बाद से बेटी के साथ मारपीट करने लगा। बेटी के पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ थाना देवबंद में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना देवबंद क्षेत्र में रहने वाले दीपक कुमार का आरोप है कि दहेज देकर उसने अपनी बेटी शिखा की शादी विक्रांत से कराई थी। सब ठीक चल रहा था। लेकिन चार साल पहले पति विक्रांत के नाजायज संबंध ब्यूटी पार्लर चलाने वाली शादीशुदा महिला शबनम से बनने के बाद बेटी शिखा और उसके दो बच्चों का जीवन नर्क बन गया। पीड़िता के पिता दीपक कुमार के अनुसार, विक्रांत पहले दो-दो, तीन-तीन दिन घर से गायब रहने लगा, विरोध करने पर शिखा के साथ मारपीट करता था। शबनम उस पर जादू-टोना और नशीली गोलियों का इस्तेमाल कर विक्रांत को अपने वश में करती है, ऐसा शिखा का आरोप है। कई बार समझाने के बावजूद विक्रांत का व्यवहार और हिंसक होता गया। 4 अगस्त 2024 को उनकी बेटी ने बताया कि विक्रांत फिर शबनम के पास गया है। पिता अपने दोस्त उस्मान के साथ देवबंद पहुंचे। मंगलौर रोड पर विक्रांत की कार खड़ी मिली। कुछ देर बाद शबनम एक लड़की के साथ स्कूटर से वहां आई और विक्रांत उसे कार में बैठाकर ले भागा। पीछा करने पर विक्रांत ने रास्ते में कार रोकी। उसी दौरान उस्मान ने दोनों का वीडियो बना लिया, जिसे देखकर विक्रांत ने उसका मोबाइल छीन लिया। मौके पर भीड़ जुटने के बाद मोबाइल तो लौटा दिया गया, लेकिन दोनों वहां से फरार हो गए। आरोप है कि 25 सितंबर को विक्रांत ने शिखा के साथ बुरी तरह मारपीट की। भाई शोभित ने 112 नंबर पर कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन शिखा ने सामाजिक बदनामी और बच्चों के भविष्य के डर से मुकदमा दर्ज नहीं कराया। इसके बाद विक्रांत और ज्यादा बेरहम हो गया। उसने शिखा के सारे गहने, जो मायके और ससुराल वालों ने दिए थे। अपने कब्जे में ले लिए। रोजमर्रा की चूड़ियां तक उतरवा लीं। बच्चों के खाने-पीने तक के लिए उसे मोहताज कर दिया। आरोप है कि 10 दिसंबर की दोपहर 4:30 बजे शबनम एक अज्ञात महिला के साथ शिखा के घर जबरन घुसी। दोनों ने शिखा को कमरे से बाहर खींचकर मां-बहन की गालियां देते हुए बेरहमी से पीटा और कहा-आज तुझे इस घर तो क्या…दुनिया से ही निकालकर मानेंगे। आरोप है कि शबनम ने पहले शिखा का गला दबाकर मारने की कोशिश की, फिर कमरे में रखा चाकू उठाकर हमला किया। तभी विक्रांत भी वहां आ गया और पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। जब शिखा ने मोबाइल निकालकर मायके फोन मिलाना चाहा तो उसका फोन छीनकर तोड़ दिया। शिखा को अधमरी हालत में छोड़कर सभी आरोपी भाग गए। थोड़ी देर बाद बड़ी बेटी काशिका (13 वर्ष) ट्यूशन से लौटी। उसने मां को उठाया। शिखा ने पूरी घटना बताई और काशिका ने 112 पर कॉल किया। पुलिस आई, फोटो लिए, मगर न मेडिकल कराया और न ही कोई रिपोर्ट दर्ज की। विवाहिता के पिता का दीपक कुमार का कहना है कि घटना के समय वह जम्मू में थे और उनका बेटा शोभित शादी में गया हुआ था। लौटकर जब वे शिखा के पास पहुंचे और सच्चाई जानी, तो उनके होश उड़ गए। अब बेटी और उसकी दो बच्चियों की जान को खतरा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


https://ift.tt/fgT4pxn

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *