सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र में 9 दिसंबर को हुई चोरी का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पड़ोसी के घर से नकदी और आभूषण चुराने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से आभूषण, घरेलू सामान और एक अवैध चाकू बरामद किया गया है। यह मामला नकुड़ क्षेत्र के मोहल्ला बंजारन का है। यहां के निवासी संदीप ने 9 दिसंबर को थाना नकुड़ में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनके घर से सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन, इंडक्शन, घी के डिब्बे और अन्य सामान चोरी हो गया है। संदीप ने अपनी शिकायत में दो व्यक्तियों को नामजद किया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और इलाके में दबिश दी। इसी दौरान बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की वारदात में शामिल आरोपी शाहिद पुत्र जाबिर नयागांव-नकुड़ रोड स्थित एक बंद पेट्रोल पंप के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी शाहिद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में शाहिद ने चोरी की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की और अपने दूसरे साथी का नाम भी बताया। शाहिद की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए आभूषणों में दो बड़े कंगन, तीन चूड़ियां, एक जोड़ी झुमके, एक जोड़ी पाजेब, तेरह सांपनुमा सफेद धातु की डिज़ाइनें और छह तांबे के सिक्के बरामद किए। इसके अतिरिक्त, चोरी हुआ एक मोबाइल फोन, दो प्लास्टिक डिब्बों में भरा घी, एक इलेक्ट्रिक इंडक्शन और एक अवैध चाकू भी बरामद किया गया। एसएसपी देहात सागर जैन ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले को सुलझाने में एसआई शिवम चौधरी, हेड कांस्टेबल तरुण और हेड कांस्टेबल मतीन की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
https://ift.tt/jDtzOiX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply