सहारनपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सवेरा 2.0’ को सफल बनाने के उद्देश्य से रविवार को थाना कोतवाली देहात परिसर में एक जन जागरूकता बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, युवाओं और अन्य निवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बैठक का मुख्य लक्ष्य नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करना और जनसहयोग से नशामुक्त समाज की स्थापना करना था। थाना प्रभारी सूबे सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि ‘ऑपरेशन सवेरा 2.0’ के तहत पुलिस प्रशासन नशे के कारोबारियों पर सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने नशामुक्त समाज के लिए आम नागरिकों की सहभागिता को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को हानि पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज को भी खोखला कर देता है। युवा पीढ़ी को नशे से बचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों को नशे के सामाजिक, आर्थिक और मानसिक दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पुलिस ने अपील की कि यदि कहीं भी नशे का अवैध कारोबार या कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और अपने-अपने क्षेत्रों में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। बैठक के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार के नशे के कारोबार को पनपने नहीं देंगे और नशे के विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष करेंगे। लिस प्रशासन ने भी भरोसा दिलाया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आम जनता के सहयोग से ‘ऑपरेशन सवेरा 2.0’ को जनआंदोलन का रूप दिया जाएगा। बैठक का समापन नशामुक्त, स्वस्थ और सुरक्षित समाज के संकल्प के साथ हुआ।
https://ift.tt/cUwvJI9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply