सहारनपुर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी न होने पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। यह घटना नागल थाना क्षेत्र के गांव शुभरी मेहराब की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय तन्नू के रूप में हुई है। उनके पिता अमरेश, जो थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव चोरादेव के निवासी हैं, ने बताया कि करीब छह महीने पहले तन्नू की शादी नागल क्षेत्र के गांव सुभरी मेहराब निवासी ललित से हुई थी। अमरेश के अनुसार, शादी के कुछ ही दिन बाद से तन्नू को कम दहेज लाने के लिए ताने दिए जाने लगे।ससुराल पक्ष लगातार दहेज में एक गाड़ी की मांग कर रहा था। शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न आरोप है कि मांग पूरी न होने पर तन्नू का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था। पिता ने बताया कि दामाद ललित उनकी बेटी को अपमानित करते हुए कहता था कि “तेरे बाप ने क्या दिया है” और “तू मुझे पसंद नहीं है। परिजनों का यह भी आरोप है कि शादी के बाद से तन्नू को मायके वालों से फोन पर बात नहीं करने दी जाती थी। ललित ने सभी परिजनों के नंबर ब्लॉक कर रखे थे,जिससे बेटी की स्थिति की जानकारी नहीं मिल पाती थी। मृतका की मां संतलेष ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को जहर देकर मार डाला गया।उन्होंने कहा कि गाड़ी की मांग पूरी न होने के कारण ही उनकी बेटी की हत्या की गई है। संतलेष ने बताया कि रात लगभग एक बजे दामाद ललित का फोन आया, जिसने केवल इतना कहा कि आपकी बेटी की मौत हो गई है।घटना की सूचना मिलते ही परिजन नागल थाने पहुंचे और ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सीओ देवबंद अभितेष सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जाएगी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन नागल थाने पहुंचे और ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है। परिजन न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/1qVr0gM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply