सहारनपुर नगर निगम ने मंगलवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। ट्रैफिक और कोतवाली पुलिस के सहयोग से यह अभियान घंटाघर से जामा मस्जिद, सब्जी मंडी पुल और अंबाला रोड स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय तक चलाया गया। इस दौरान सड़कों और फुटपाथों पर अवैध रूप से रखे गए टायर, जालियां, रेहड़ियां, काउंटर और बेंच सहित अन्य सामान जब्त किए गए। नगर निगम की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस और प्रवर्तन दल की टीम जैसे ही घंटाघर से भगत सिंह मार्ग और जामा मस्जिद क्षेत्र की ओर बढ़ी, दुकानदारों ने तुरंत अपना सामान दुकानों के भीतर समेटना शुरू कर दिया। कई दुकानदारों ने कार्रवाई से बचने के लिए अपनी दुकानें बंद कर लीं। सब्जी मंडी पुल के पास सड़क पर फल और सब्जी की पेटियां व टोकरे फैलाकर बैठे दुकानदारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई। उनके चालान काटे गए और अवैध रूप से सड़क घेरने वालों को चेतावनी दी गई। इसके अतिरिक्त, कई दुकानों के बाहर फुटपाथ और सड़क पर लगाई गई जालियों को हटाया गया। लगभग एक दर्जन दुकानों से लोहे की जालियां उखाड़कर जब्त की गईं। अभियान के दौरान नगर निगम ने चार काउंटर, स्कूटर-बाइक के 20 टायर, पांच ठेलियां और छह लोहे की बेंच जब्त कर निगम परिसर में जमा कराईं। ट्रैफिक पुलिस ने पुल जोगियान के पास अवैध रूप से सड़क पर संचालित बाइक मार्केट में खड़ी 41 स्कूटी और बाइकों के चालान किए। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान दो दर्जन से अधिक दुकानदारों से लगभग 27 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने यह भी कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने और आम जनता को राहत देने के लिए यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। नगर निगम ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी है कि दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर और कठोर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/TN4beBZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply