सहारनपुर की थाना मंडी पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सड़क दूधली, थाना जनकपुरी निवासी वामिश पुत्र मेहताब के रूप में हुई है। उस पर एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप है। पीड़िता ने 15 नवंबर 2025 को थाना मंडी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि वामिश ने शादी का भरोसा दिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। घटना के बाद से ही आरोपी वामिश लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था और पुलिस की पकड़ से दूर था। सोमवार को थाना मंडी पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी पानी की टंकी के पास मौजूद है और भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, वामिश गिरफ्तारी से बचने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में छिपा हुआ था। हालांकि, लगातार निगरानी और सक्रिय मुखबिर तंत्र के कारण वह ज्यादा समय तक बच नहीं पाया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई और मेडिकल सहित अन्य आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं। थाना मंडी पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है और इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रताप दत्त शर्मा, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने यह भी दोहराया कि महिलाओं से जुड़े अपराधों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/0Ig6ztC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply