सहारनपुर जिले के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव हरडेकी में बुधवार को एक किशोरी तालाब में डूब गई। लहसुन की फसल में पानी देते समय उसका पैर फिसल गया, जिससे वह तालाब में गिर गई। घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद देर शाम तक किशोरी का कोई सुराग नहीं मिल सका है। जानकारी के अनुसार, हरडेकी निवासी रिजवान की 16 वर्षीय पुत्री सना अपनी बहन आसिया के साथ लहसुन की फसल में पानी दे रही थी। इसी दौरान वह पास के तालाब से तसले में पानी भरने गई। ग्रामीणों के मुताबिक, तालाब के किनारे फिसलन होने के कारण सना का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गई। घटना के बाद आसिया ने घबराकर परिजनों को सूचना दी। परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में तालाब पर एकत्र हो गए और अपने स्तर पर तलाश शुरू की, लेकिन गहराई और गंदगी के कारण सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। थाना प्रभारी राधेश्याम यादव, तहसीलदार जितेंद्र कुमार और नायब तहसीलदार संजीव चौहान मौके पर पहुंचे। पुलिस की सूचना पर गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया। हालांकि, किशोरी का पता नहीं चल सका। गोताखोरों ने प्रशासन को बताया कि तालाब में अत्यधिक गंदगी और जलकुंभी फैली होने के कारण तलाश में भारी दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि जब तक जलकुंभी नहीं हटाई जाएगी, तब तक प्रभावी तलाश संभव नहीं है। फिलहाल, पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है। प्रशासन तालाब की सफाई कराकर रेस्क्यू ऑपरेशन दोबारा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। घटना के बाद से गांव में गम का माहौल है।
https://ift.tt/40YwtAW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply