सहारनपुर में साइबर ठगों ने एक यातायात पुलिसकर्मी के बैंक खाते से दो दिनों में 1.93 लाख रुपए उड़ा दिए। पीड़ित आरक्षी ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद अब थाना सदर बाजार में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यातायात पुलिस में तैनात आरक्षी विकास कुमार का सैलरी अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा हकीकत नगर शाखा में है। उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर 2025 को उनके खाते से 13 संदिग्ध ट्रांजक्शन किए गए, जिनमें कुल 1.93 लाख रुपए निकाल लिए गए। पहले दिन आठ ट्रांजक्शन किए गए, जिनमें 10 हजार, 5 हजार, 25 हजार, 2-2 हजार और 24,999-24,999 रुपए निकाले गए। इसके बाद 24 अक्टूबर को पांच और ट्रांजक्शन कर 25 हजार, 24,999, 24,900 और 24,990 रुपए की रकम ट्रांसफर कर ली गई। विकास कुमार ने बताया कि खाते से रकम निकलने का पता चलते ही उन्होंने उसी दिन साइबर क्राइम की वेबसाइट पर शिकायत कर दी थी। इसके बाद वह थाना सदर बाजार पहुंचे, जहां पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ट्रांजक्शन की जांच कर साइबर ठगों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
https://ift.tt/bgc2psM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply