सहारनपुर में शनिवार को हल्का कोहरा छाया है। सुबह से ही सर्द हवाएं बह रही हैं। कम लोग ही सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हो, जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस है। विजिबिलिटी घटकर 3 किलोमीटर रह गई है, जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर वायु प्रदूषण की बात करें तो पिछले कुछ दिनों की तुलना में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार हुआ है। सहारनपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) घटकर 169 दर्ज किया गया है, जो पहले की अपेक्षा बेहतर स्थिति को दर्शाता है। हालांकि विशेषज्ञों के अनुसार यह स्तर अभी भी संवेदनशील लोगों के लिए सतर्क रहने योग्य है। स्कूल-कालेज 8 जनवरी तक बंद ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों को राहत दी है। जिले के सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाकर अब 8 जनवरी तक कर दी गई हैं। प्रशासन का कहना है कि छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। कभी हल्की धूप तो कभी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इसके बाद 19 जनवरी तक मौसम के सामान्य रहने की संभावना जताई गई है, हालांकि सुबह-शाम ठंड बनी रह सकती है।
https://ift.tt/3JBqgFI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply