सहारनपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के भागूवाला दौड़बसी में गुरुवार को झाड़ियों से नवजात बच्ची मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों को झाड़ियों से सिसकियों जैसी आवाजें सुनाई दीं। पास जाकर देखा तो बच्ची खून से लथपथ पड़ी थी। उसके शरीर पर कुत्तों के हमले के निशान थे और हालत गंभीर थी। सूचना पर गौरक्षा दल के कार्यकर्ता सोना पंडित मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्ची को उठाया और तुरंत अस्पताल लेकर गए। ग्रामीणों के अनुसार, बच्ची का शरीर पूरी तरह जख्मी था। कई हिस्सों से लगातार खून बह रहा था। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि नवजात को जन्म लिए अधिक समय नहीं हुआ था और भारी रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई। सोना पंडित ने कहा कि यह बेहद दर्दनाक घटना है। सरकारें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की बातें करती हैं, लेकिन किसी मां ने अपनी जन्मी बच्ची को मरने के लिए छोड़ दिया, इससे बड़ा पाप नहीं हो सकता। ग्रामीणों ने इसे इंसानियत के खिलाफ अपराध बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नवजात को वहां कौन छोड़कर गया। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। घटना ने क्षेत्र में आक्रोश और दुख दोनों पैदा कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि समाज की सोच बदले बिना बेटियों की सुरक्षा संभव नहीं है।
https://ift.tt/pluzsXF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply