सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर एक किसान परिवार पर हमला हुआ है। पीड़ित किसान रोहित कुमार ने पुलिस पर निष्क्रियता और अभद्रता के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। रोहित कुमार के अनुसार, उनकी कृषि भूमि से सटी राजेश, मोहन, सोहन और राकेश की भूमि है। विपक्षीगणों ने कथित तौर पर उनकी भूमि की डोल काटकर अपने खेत में मिला ली। जब रोहित कुमार ने इसका विरोध किया, तो उन्हें गाली-गलौज कर धमकी दी गई। पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली प्रभारी देवबंद, एसडीएम, तहसीलदार, लेखपाल और एसएसपी सहित कई अधिकारियों को शिकायतें दी थीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। रोहित कुमार का आरोप है कि 26 दिसंबर 2025 को उन्हें फोन पर बताया गया कि उनकी भूमि की पैमाइश के लिए अधिकारी मौके पर आए हैं। जब वह अपने परिवार के साथ खेत पर पहुंचे, तो वहां कोई अधिकारी नहीं था। इसके बजाय, विपक्षीगणों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस बदमाशों को बुला रखा था। उन पर और उनके परिवार पर हमला किया गया, जिसमें राजकुमार, जॉनी, शोभी, दीपक और उनकी चाची गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित का कहना है कि 112 पर सूचना देने के बावजूद पुलिस ने न तो तत्काल मेडिकल कराया और न ही रिपोर्ट दर्ज की। आरोप है कि पुलिस ने थाने और अस्पताल में महिलाओं सहित पीड़ित परिवार के साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट भी की। बाद में डॉक्टरों ने पांच घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सहारनपुर रेफर कर दिया। रोहित कुमार ने मुख्यमंत्री से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने, कोतवाली देवबंद में रिपोर्ट दर्ज करने और दोषी पुलिसकर्मियों व आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने वीडियो साक्ष्य और पूर्व में दी गई शिकायतों की प्रतियां भी संलग्न की हैं।
https://ift.tt/yFmtna9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply