सहारनपुर में एक युवक ने जबरन घर में घुसकर 10 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप एक बदमाश पर लगाया है। आरोप है कि पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित परिवार ने थाना देवबंद में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना देवबंद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पठानपुरा निवासी खुशनसीब ने बताया कि आरोपी जावेद ढेवा और उसके परिवार ने पूर्व में उसके 4 परिजनों की हत्या की थी। आरोपी पर रेप, हत्या के मुकदमे दर्ज है। पीड़ित ने बताया कि 12 दिसंबर 2025 की शाम करीब 5 बजे जावेद ढेवा एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के साथ उसके घर में जबरदस्ती घुस आया। आरोपी ने उससे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और दो दिन के भीतर रकम का इंतजाम करने की धमकी दी। पीड़ित के मुताबिक, आरोपी ने कहा कि रुपए न देने पर उसकी हत्या करवा दी जाएगी। आरोपी के साथ मौजूद दूसरा व्यक्ति चेहरे पर कपड़ा बांधे था, जिसे सामने आने पर पहचानने का दावा पीड़ित ने किया है। पीड़ित के अनुसार, विरोध करने पर आरोपी ने पीड़ित को मां-बहन की गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। शोर सुनकर मौके पर नफीस, खुशनूद समेत कई लोग पहुंच गए, जिन्होंने पूरी घटना देखी। पीड़ित का आरोप है कि 30 अक्टूबर 2025 को भी आरोपी द्वारा उससे रंगदारी मांगी गई थी और उस दौरान उस पर गोली चलाई गई थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। इसके अलावा, आरोपी द्वारा उसकी पुत्री के अपहरण और बलात्कार की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। पीड़ित के अनुसार, आरोपी के परिवार के सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट समेत अन्य गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और पूर्व में सुपारी देकर हत्या कराने जैसे मामलों में भी नाम सामने आ चुका है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
https://ift.tt/cJrbfo3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply