DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सहारनपुर में कोहरा, शीतलहर और प्रदूषण का कहर:न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, AQI 325, एक डिग्री लुढ़का अधिकतम पारा

सहारनपुर में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सुबह कोहरा छाया हुआ है। सर्दी, शीतलहर और बढ़ते प्रदूषण ने जिले में जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। जिले का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आने से ठंड का अहसास और बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार 21 दिसंबर तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है और आने वाले कुछ दिनों तक ठंड, कोहरा और शीतलहर का असर बना रहेगा। हवा में बढ़ते प्रदूषण के कारण जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 325 दर्ज किया गया है, जो बेहद चिंताजनक श्रेणी में आता है। शहरी इलाकों में दृश्यता लगभग 1 किलोमीटर तक सिमट गई है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह घटकर करीब 800 मीटर रह गई। AQI के 300 के पार पहुंचने से बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है। अस्पतालों में खांसी, दमा, सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायत लेकर मरीजों की संख्या बढ़ गई है। डॉक्टरों का कहना है कि यदि लंबे समय तक ऐसे हालात बने रहे तो फेफड़ों और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि अच्छी बारिश होती है तो हवा में मौजूद धूल और प्रदूषण के कण नीचे बैठ जाएंगे, जिससे AQI में अस्थायी सुधार हो सकता है। हालांकि, प्रदूषण को स्थायी रूप से कम करने के लिए वाहनों के धुएं, पराली जलाने और अन्य प्रदूषण स्रोतों पर सख्त नियंत्रण जरूरी है। सर्दी के मौसम में पहली बार जिले में कोहरे की भयंकर मार देखने को मिली है। ठंड और कोहरे ने ऐसा कोहराम मचाया कि दिनभर सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं हुए। मंगलवार तक मौसम खुशगवार बना हुआ था और धूप खिलने से सर्दी का खास असर नहीं था, लेकिन बुधवार को अचानक मौसम ने करवट ली। देर रात से कोहरे की मोटी चादर छा गई, जो पूरे दिन नहीं हटी। बुधवार को तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। रात के तापमान में 2.5 डिग्री और दिन के तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजकीय मौसम वेधशाला प्रभारी अमीर आलम के अनुसार, अगले चार दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है और ठंड, कोहरा व शीतलहर का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है। कोहरे की भीषण मार के चलते हाईवे और मुख्य मार्गों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। रात में वाहन रेंगते नजर आए और दिन में भी वाहनों को लाइटें जलाकर चलना पड़ा। रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लंबी दूरी की करीब आधा दर्जन ट्रेनें दो से साढ़े चार घंटे की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे और सर्दी के कारण बाजारों पर भी असर साफ नजर आया। बुधवार को प्रमुख बाजार देर से खुले और जो बाजार आमतौर पर सुबह 10 बजे तक गुलजार हो जाते थे, वहां 11:30 बजे के बाद ही दुकानें खुल पाईं। दिन में भीड़ तो रही, लेकिन सबसे ज्यादा भीड़ गर्म कपड़ों की दुकानों पर देखने को मिली। शाम के समय बाजार जल्दी बंद होने लगे और देर रात तक खुले रहने वाले रेस्टोरेंट्स में भी ग्राहक न के बराबर रहे। विकराल सर्दी के चलते सरकारी दफ्तरों में भी इसका असर दिखाई दिया। कर्मचारी देर से पहुंचे और ठंड से बचाव के लिए आग या हीटर तापते नजर आए। फरियादियों की संख्या भी कम रही और जरूरी काम होने पर ही लोग मोटे गर्म कपड़ों में लिपटकर घरों से बाहर निकले, जिससे सरकारी कार्यालय सूने नजर आए। ठंड और कोहरे की मार के बीच स्कूली बच्चों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन द्वारा स्कूलों के समय में बदलाव कर सुबह 9:30 बजे खोलने के निर्देश दिए गए थे, इसके बावजूद बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचने को मजबूर रहे। कोहरे और पाले का असर खेती पर भी पड़ने की आशंका है। आलू, मटर, टमाटर सहित सब्जियों और तिलहन की फसलों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। गेहूं की फसल भी प्रभावित होने की संभावना है। यदि सरसों और मटर में फूल आ चुके हैं तो उनके झड़ने का खतरा है। इसके अलावा आम, लीची और अमरूद जैसी फलों की फसलों पर भी कोहरे और पाले का असर पड़ सकता है। कुल मिलाकर सहारनपुर में ठंड, कोहरा और प्रदूषण ने आम जनजीवन के साथ-साथ स्वास्थ्य, यातायात, बाजार और खेती सभी को प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है।


https://ift.tt/BAgCOqD

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *