DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सहारनपुर में कॉलेज बंक करने पर प्रेमी-प्रेमिका की कराई शादी:प्रेमी संग घूमने गई थी युवती, लौटने पर ग्रामीणों ने पकड़ा; शगुन देकर कराया रिश्ता पक्का

सहारनपुर में एक प्रेमी-प्रेमिका कॉलेज बंक कर घूमने चले गए। देर शाम तक युवती घर नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए। इसी बीच शाम को युवक युवती को उसके गांव छोड़ने पहुंचा। गांव वालों की नजर पड़ते ही युवक को पकड़ लिया गया। पूछताछ में युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध होने की बात सामने आई। इसके बाद ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को भी मौके पर बुला लिया। दोनों पक्षों के पहुंचने पर गांव में पंचायत बैठाई गई। पंचायत में प्रेमी-प्रेमिका की शादी कराने का फैसला लिया गया। इसके बाद मौके पर ही दोनों परिवारों के बीच शगुन का लेन-देन कराया गया और रिश्ता पक्का कर दिया गया। अब जल्द ही तारीख निकालकर दोनों की शादी धूमधाम से कराई जाएगी। यह मामला नागल क्षेत्र के इलाके का है। अब विस्तार से पढ़िए पूरी खबर….
एक ही कॉलेज में दोनों करते हैं पढ़ाई
देवबंद थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक और युवती एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई। मंगलवार, 16 दिसंबर को दोनों ने कॉलेज जाने के बजाय साथ घूमने का कार्यक्रम बना लिया। सुबह घर से कॉलेज के लिए निकले, लेकिन कॉलेज बंक कर बाहर घूमने चले गए। देर शाम तक युवती घर नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए और उसकी तलाश शुरू कर दी। रिश्तेदारों और कॉलेज के दोस्तों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच युवक बाइक से युवती को लेकर उसके गांव पहुंचा। गांव के कुछ लोगों की नजर दोनों पर पड़ी तो युवक को पकड़ लिया गया। पूछताछ में युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग होने की बात सामने आई। पंचायत ने शादी कराने का सुनाया फैसला
इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों के परिजनों को मौके पर बुला लिया। दोनों पक्षों के पहुंचने पर गांव में पंचायत बैठाई गई, जिसमें गांव के बुजुर्ग और जिम्मेदार लोग शामिल हुए। पंचायत के दौरान दोनों परिवारों से बातचीत की गई। सामने आया कि युवक और युवती एक ही जाति के हैं। इसी आधार पर पंचायत ने दोनों की शादी कराने का फैसला सुनाया। पंचायत ने कहा- जब दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं और दोनों एक ही जाति के हैं, तो ऐसे में इस रिश्ते को शादी में बदल देना ही बेहतर है। इसके बाद से युवाओं के बीच कॉलेज बंक करने पर मिली अनोखी सजा को लेकर यह मामला चर्चा में बना है। दोनों परिवारों ने पंचायत के फैसले पर जताई सहमति
पंचायत के फैसले पर दोनों परिवारों ने सहमति जता दी। इसके बाद मौके पर ही शगुन का लेनदेन कराया गया और दोनों का रिश्ता पक्का कर दिया गया। साथ ही यह भी तय हुआ कि कुछ ही दिनों में शादी की तारीख निकालकर दोनों का विवाह धूमधाम से कराया जाएगा। वहीं ग्रामीणों ने कहा-पंचायत का मकसद किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था, बल्कि समाज में फैल रही चर्चाओं और गलत संदेश को रोकना था। युवक के परिजनों ने कहा- हमें पहले इस प्रेम प्रसंग की जानकारी नहीं थी, लेकिन पंचायत में बातचीत के बाद हमने इस रिश्ते के लिए हामी भर दी। अब जब दोनों की सहमति है और समाज भी तैयार है, तो शादी ही बेहतर विकल्प है। वहीं युवती के परिजनों ने भी पंचायत के फैसले को स्वीकार करते हुए कहा- समाज और परिवार की इज्जत सबसे ऊपर है। जल्द ही शादी की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। —————- ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने मालिनी से पूछा- अवस्थीजी कहां गए: लखनऊ में कहा- मुझे बुलाकर गायब हो गए, वह भी अच्छे कलाकार हैं “अवस्थीजी कहां हैं? आप अकेले आई हैं?; मुझे उन्होंने ही सुबह समारोह की सूचना दी और खुद गायब हो गए, वह भी अच्छे कलाकार हैं।” सीएम योगी ने लखनऊ में लोक गायिका मालिनी अवस्थी से हुए इस संवाद के बारे में बताया तो पूरा सभागार ठहाकों से गूंज उठा। मौका था भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष समारोह का। सीएम योगी, समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/nJrNY2E

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *