DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सहारनपुर में कूच बिहार ट्रॉफी मुकाबले का तीसरा दिन:राजस्थान को यूपी पर 272 रन की बढ़त, रजत बघेल और नवीद खान ने जड़े शतक

सहारनपुर के सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड में चल रही कूच बिहार ट्रॉफी एलीट के क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में राजस्थान ने उत्तर प्रदेश पर मजबूत पकड़ बना ली है। शुक्रवार शाम तीसरे दिन तक राजस्थान ने अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 450 रन बनाए, जबकि उत्तर प्रदेश की टीम अपनी पहली पारी में 178 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इस तरह राजस्थान को 272 रन की बड़ी बढ़त मिली है। यह मुकाबला 24 से 27 दिसंबर 2025 तक खेला जा रहा है। राजस्थान की इस विशाल बढ़त में बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा। रजत बघेल और नवीद खान ने शानदार शतकीय पारियां खेलीं। रजत बघेल ने 19 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 171 रन बनाए, जबकि नवीद खान ने 16 चौकों और 8 छक्कों की सहायता से 166 रन का योगदान दिया। राजस्थान ने 100 ओवर में कुल 450 रन बनाए, जिसमें 9 अतिरिक्त रन भी शामिल थे। उत्तर प्रदेश की ओर से गेंदबाजी में आदित्य कुमार सिंह ने तीन विकेट लिए। अयान अकरम को दो और भावी शर्मा को एक सफलता मिली। हालांकि, यूपी के गेंदबाज राजस्थान के बल्लेबाजों को रोकने में सफल नहीं हो सके। इससे पहले, उत्तर प्रदेश की पूरी टीम अपनी पहली पारी में केवल 178 रन बनाकर आउट हो गई थी। मैच में आनंद एस और कुशाग्र ओझा ने अंपायर की भूमिका निभाई। नियति लोकर मैच रेफरी थीं, जबकि शैलेंद्र पी. सिंह और विकास पांडे ने स्कोरर की जिम्मेदारी संभाली। इस प्रतिष्ठित मुकाबले के सफल आयोजन में एसडीसीए चेयरमैन मोहम्मद अकरम, एल्फा क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर डॉ. सैयद फैसल, एसडीसीए अध्यक्ष राजीव गुप्ता और सचिव लतीफ उर रहमान सहित कई पदाधिकारियों और सहयोगियों का योगदान रहा। दर्शकों में भी मैच को लेकर उत्साह देखा गया।


https://ift.tt/3UFr5tl

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *